Wednesday, 24 August 2016

पहल: सिलीगुड़ी में भी उज्जवला योजना की शुरुआत, गरीब के आंखों में आंसू देख मोदी होते हैं भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब माताओं के आंखों में आंसू देख काफी भावुक हो उठते हैं. उनका बचपन गरीबी में बीता. अपनी मां को चूल्हा फूंकते-फूंकते रोते देख उन्होंने बचपन में ही संकल्प लिया था कि बड़ा होकर देश की किसी भी मां को रोने नहीं देंगे.

इसके तहत केंद्र की सत्ता संभालने के बाद ही मोदी ने अपनी अति महत्त्वाकांक्षी योजना ‘उज्जवला’ को देश की माताओं के नाम किया. गरीब माताओं और महिलाओं को चूल्हा न फूंकना पड़े इसके लिए बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़ा और महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर मुहैया कराया. यह कहना है संसदीय मामलों के राज्यमंत्री व दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलुवालिया का. 
 
वह सोमवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में इंडियन ऑयल कोरपोरेशन (आइओसी) के सहयोग से आयोजित ‘उज्जवला’ योजना लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. प्रथम चरण के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र के सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा और फांसीदेवा प्रखंड की रहनेवाली 240 गरीब महिलाओं को अहलुवालिया ने आज समारोह के दौरान मुफ्त में घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया. श्री अहलुवालिया ने बताया कि इसके लिए सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र से करीब 450 गरीब महिलाओं ने आवेदन किया था.

जल्द ही अन्य महिलाओं को भी घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन दे दिया जायेगा. आज के समारोह के दौरान आइओसी के बंगाल प्रांत के महाप्रबंधक रंजन कुमार महापात्र ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के इस महत्त्वाकांक्षी योजना की सुविधा और लाभ हरेक गरीब महिलाओं तक पहुंचाने का वादा किया. इस मौके पर आइओसी के अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, उपाध्यक्ष नंदन दास, सविता अग्रवाल, महासचिव अभिजीत राय चौधरी, सचिव कन्हैया पाठक व अन्य नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा भारी तादाद में गरीब महिलाएं मौजूद थी.कांग्रस विधायक शंकर मालाकार तथा माकपा विधायक एवं सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य भी इस  समारोह में शामिल हुए.

                                      News   By Prabhat Khabar | Publish Date: Aug 23 2016
 

No comments:

Post a Comment