Friday, 12 August 2016

कीड़े मारने की दवा खाने के बाद 400 बच्चे बीमार

राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के मद्देनजर कीडे मारने की दवा खिलाये जाने के बाद जलपाईगुड़ी जिले में विभिन्न स्कूलों के करीब 400 बच्चे बीमार पड़ गये. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) प्रकाश मृधा ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीमार पडने की खबर मोयनागुड़ी, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी और अन्य जगहों से आयी है. 

करीब 300 बच्चों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब तथा मृधा खुद इन बच्चों को देखने अस्पतालों में गये. अस्पतालों के सूत्रों ने कहा कि इन बच्चों ने बेचैनी, पसीना आने, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. 

इनमें से कई अपने घर गये जहां से उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भरती कराया, जबकि कई बच्चों को अध्यापकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इसमें से किसी भी हालत गंभीर नहीं है. मृधा ने कहा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद कीडे मारने की दवा देने का निर्देश दिया गया था और इन बच्चों के बीमार पड़ने के कारण की जांच की जा रही है.

courtesy: Prabhat Khabar 

No comments:

Post a Comment