जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: शहर में छोटे व्यापारियों का व्यवसाय बंद होने की कगार पर है। खुदरा पैसे की समस्या का जल्द कोई हल निकाला गया तो व्यवसायियों को मजबूरन अपना काम बंद करना पड़ेगा। समस्या का हल निकालने को लेकर आज कुछ व्यवसायी कोतवाली थाने पहुंचे थे। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जो व्यवसायी खुदरा पैसा लेने से इंकार कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यवसायियों की माने तो घर में खुदरा पैसों का अंबार सा लगा है। बैंक में भी जमा नहीं ले रहे हैं। लिखित देकर खुदरा पैसा लेने से इंकार कर रहे हैं। महाजन व दुकान में आने वाले ग्राहक भी खुदरा पैसा लेने से मना कर रहे हैं। इसलिये भविष्य को लेकर व्यवसायी काफी चिंतित हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए व्यवसायियों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।
कोतवाली थाने के आईसी बी सरकार ने कहा कि शिकायत मिली है। इस समस्या को लेकर नगपालिका से बातचीत की जाएगी। जो खुदरा लेने से इंकार कर रहे हैं उनपर कार्रवाई होगी
No comments:
Post a Comment