एसपी और शहीद अमिताभ मलिक के नामों की भी घोषणा
दार्जिलिंग सदर थाने के विवादित आइसी सौम्यजीत राय को मुख्यमंत्री वीरता अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. हाल ही में सौम्यजीत राय के खिलाफ एक गोजमुमो कार्यकर्ता के साथ फोन पर गाली-गलौज करने व उसकी मां-बहनों के संबंध में धमकी देने का मामला सामने आया था.
उन्होंने पुलिस अधिकारी सौम्यजीत राय के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. इस मामले को लेकर सौम्यजीत राय के खिलाफ विभागीय जांच का आश्वासन भी दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक अखीलेश कुमार चतुर्वेदी ने दिया था.
लेकिन जांच की अभी क्या स्थिति, यह अब तक रहस्य है. मुख्यमंत्री वीरता अवार्ड के लिए सौम्यजीत राय के साथ दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन में शहीद हुए दार्जिलिंग सदर थाने के एसआइ अमिताभ मलिक व दार्जिलिंग सदर थाने के एसआइ अभिजीत विश्वास का चयन किया गया है.
Courtesy : Prabhat khabar
No comments:
Post a Comment